डीआरडीओ द्वारा एक दिन में नाग मिसाइल का तीन सफल परीक्षण

DRDO successfully test fires 'Nag' missile

प्रश्न-जुलाई, 2019 में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने कहां पर स्वदेश निर्मित टैंकरोधी मिसाइल ‘नाग’ का एक दिन में तीन सफल परीक्षण किया?
(a) चांदीपुर
(b) जैसलमेर
(c) पोखरण
(d) कच्छ रण
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • जुलाई, 2019 में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने पोखरण (राजस्थान) में स्वदेश निर्मित टैंकरोधी मिसाइल (Anti Tank Missile) ‘नाग’ का एक दिन में तीन सफल परीक्षण किया।
  • इस मिसाइल का दिन-रात दोनों समय परीक्षण हुआ।
  • यह मिसाइल सेना में शामिल होने के अंतिम चरण में है।
  • गौरतलब है कि रक्षा अधिग्रहण परिषद वर्ष 2018 में 524 करोड़ रुपये की लागत से DRDO के डिजाइन और विकसित नाग मिसाइल सिस्टम (NAMIS) की खरीद को मंजूरी दी है।
  • नाग मिसाइल ‘दागो और भूल जाओ’ श्रेणी की तीसरी पीढ़ी की मिसाइल है, जो कि एडवांस्ड इमेजिंग इंफ्रारेड राडार से लैस है।
  • यह उन पांच मिसाइल प्रणालियों में से एक है, जो DRDO द्वारा एकीकृत निर्देशित मिसाइल कार्यक्रम (IGDP) के तहत विकसित की गई है।
  • इस कार्यक्रम के तहत विकसित अन्य चार मिसाइलें क्रमशः ‘अग्नि’, ‘आकाश’, ‘त्रिशूल’ और ‘पृथ्वी’ हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://ddnews.gov.in/national/drdo-successfully-test-fires-nag-missile
https://www.drdo.gov.in/drdo/pub/npc/2019/July/din-09july2019.pdf
https://economictimes.indiatimes.com/news/defence/drdo-carries-out-three-successful-nag-missile-tests-in-one-day-in-pokhran/articleshow/70123285.cms