डीआरडीओ और जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में समझौता

DRDO and Central University of Jammu sign MoU to set up Kalam Centre for Science and Technology
प्रश्न-26 सितंबर, 2019 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के बीच विश्वविद्यालय में विज्ञान और टेक्नोलॉजी हेतु कलाम सेंटर स्थापित करने हेतु नई दिल्ली में समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ। जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना किस अधिनियम के अंतर्गत की गई थी?
(a) केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1956
(b) केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1962
(c) केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2005
(d) केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 26 सितंबर, 2019 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के बीच विश्वविद्यालय में विज्ञान और टेक्नोलॉजी हेतु कलाम सेंटर स्थापित करने के लिए नई दिल्ली में समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौता-ज्ञापन का उद्देश्य बहुविषयी बुनियादी और प्रायोगिक अनुसंधान और कंप्यूटेशनल सिस्टम सिक्युरिटी और सेंसर में प्रौद्योगिकी विकास की सुविधा और सहायता प्रदान करना है।
  • इस सेंटर में इन क्षेत्रों में शोधार्थियों की संख्या बढ़ाने हेतु अत्याधुनिक सुविधाएं और उपकरण उपलब्ध होंगे।
  • ज्ञातव्य है कि जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय केंद्रीय वित्त-पोषित विश्वविद्यालय है।
  • इस विश्वविद्यालय की स्थापना केंद्रीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 2009 के अंतर्गत की गई थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193425