डिफेंस स्पेस रिसर्च एजेंसी

प्रश्न-हाल ही में अंतरिक्ष सुरक्षा कैबिनेट समिति द्वारा एक एजेंसी गठित करने की मंजूरी प्रदान की गई जिसका मुख्यालय होगा-
(a) नई दिल्ली
(b) बेंगलुरू
(c) चांदीपुर
(d) मुंबई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति द्वारा ‘डिफेंस स्पेस रिसर्च एजेंसी’ गठित करने के लिए मंजूरी प्रदान की गई।
  • अंतरिक्ष में बढ़ती वैश्विक प्रतिस्पर्धा तथा युद्ध के खतरों से निपटने की क्षमता विकसित करने में यह एजेंसी सहयोग प्रदान करेगी।
  • यह एजेंसी तीनों सेनाओं यथा जल, थल और वायु के साथ मिलकर कार्य करेगी जिससे उच्च क्षमता के अत्याधुनिक हथियार और तकनीकी विकसित हो सके।
  • ज्ञातव्य है कि भारत ने मार्च, 2019 में एक एंटी सैटेलाइट टेस्ट किया था, जिसने अंतरिक्ष में सैटेलाइट को निशाना बनाकर नष्ट किया था।
  • विदित है कि अप्रैल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की अध्यक्षता में रक्षा योजना समिति (डीपीसी) की बैठक में कांउटर-स्पेस क्षमता विकसित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.defensenews.com/space/2019/06/12/india-to-launch-a-defense-based-space-research-agency/
https://www.firstpost.com/india/centre-approves-new-space-research-agency-body-to-be-tasked-with-creating-space-warfare-weapon-systems-6794071.html