‘डिजिटल सखी’ कार्यक्रम

प्रश्न-जून, 2019 में लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) फाइनेंसियल सर्विसेज ने किस राज्य में ‘डिजिटल सखी’ कार्यक्रम की शुरूआत की है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 जून, 2019 गैर बैकिंग वित्तीय सेवा समूह (NBFC) लॉसर्न एंड टुब्रो (एलएंडटी) फाइनेंशियल सर्विसेज ने तमिलनाडु में ‘डिजिटल सखी’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
  • यह एक शैक्षिक कार्यक्रम है।
  • यह तमिलनाडु में विल्लुपुरम जिले के 20 गांवों में शुरू किया गया है।
  • इसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को डिजिटल वित्तीय समावेशन की जानकारी प्रदान करना है।
  • श्री अरविंदो सोसायटी के सहयोग से लॉर्सन एंड टुब्रो फाइनेंसियल सर्विसेज 100 ग्रामीण महिलाओं (डिजिटल सखियों) की एक टीम को डिजिटल सक्षम बनाने हेतु प्रशिक्षित और विकसित करेगा।
  • प्रशिक्षित डिजिटल सखियां भुगतान के डिजिटल तरीकों का उपयेाग कर लगभग 40,000 अन्य लोगों को प्रशिक्षित करेंगी।
  • एलएंडटी फाइनेंशियल ने विगत 2 वर्षों में डिजिटल सखी कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में 200 महिलाओं को प्रशिक्षित किया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://thecsrjournal.in/lt-financial-services-launches-digital-sakhi-in-tamil-nadu/
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/lt-financial-services-launches-digital-sakhi-in-tn/article27472275.ece