‘डिजिटल डिलेमा’ का हिंदी संस्करण लांच

प्रश्न-पुस्तक ‘डिजिटल डिलेमा’ के लेखक कौन हैं?
(a) मिल्ट शेल्टन, जॉन हार्डी
(b) मैथ्यू इलियट, कैथरीन मेयो
(c) मिल्ट शेल्टन, ऐंड्री मालट्ज
(d) जॉन हॉर्डी, मैथ्यू इलियट
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 मई, 2019 को मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइसेंज के अध्यक्ष जॉन बैली ने नई दिल्ली में ‘डिजिटल डिलेमा’ का हिंदी संस्करण ई-लांच किया।
  • मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइसेंज को ऑस्कर अकादमी के नाम से भी जाना जाता है।
  • पुस्तक ‘डिजिटल डिलेमा’ के लेखक मिल्ट शेल्टन एवं ऐंड्री मालट्ज हैं।
  • इस पुस्तक में डिजिटल सामग्री के संग्रहण और नियोजन का उल्लेख है।
  • अकादमी प्रकाशन की इस पुस्तक का विश्वभर में अनेक भाषाओं में अनुवाद किया गया है।
  • राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय ने अकादमी के साथ प्रकाशनों के हिंदी अनुवाद हेतु समझौता किया है, जिससे देश में विभिन्न हितधारक लाभान्वित हो सके।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1572743’
http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=364043