डिजिटल करेंसी ‘अबेर’

Digital Currency 'Aber'

प्रश्न-जनवरी, 2019 में किन दो देशों के केंद्रीय बैंकों में ‘अबेर’ (Aber) नामक सामान्य (Common) डिजिटल मुद्रा लांच किया?
(a) मिस्र और मलेशिया
(b) ओमान और कतर
(c) सऊदी अरब और ओमान
(d) संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 29 जनवरी, 2019 को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब के केंद्रीय बैंकों ने ‘अबेर’ (Aber) नामक एक सामान्य (Common) डिजिटल मुद्रा लांच किया।
  • इस मुद्रा का उपयोग दोनों देशों के बीच ब्लॉकचेन और डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी (Distributed Ledger Technologies-DLT) के माध्यम से वित्तीय भुगतान हेतु किया जाएगा।
  • इस डिजिटल मुद्रा के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात केंद्रीय बैंक (UAECB) और सऊदी अरब मौद्रिक प्राधिकरण (SAMA) दोनों प्रेषण लागत के सुधार और कटौती तथा जोखिमों के आकलन पर प्रभाव का अध्ययन कर रहे हैं।
  • केंद्रीय बैंक आधारित डिजिटल मुद्रा सीमा पार वित्तीय लेनदेन को अधिक सुरक्षित और आर्थिक रूप से सक्षम बनाएगी।
  • दोनों देशों द्वारा शुरू की गई इस पायलट परियोजना का उद्देश्य आधुनिक तकनीकों के व्यावहारिक अनुप्रयोग का अध्ययन करना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://gulfbusiness.com/uae-saudi-reveal-details-common-digital-currency-aber/

https://cointelegraph.com/news/uae-saudi-arabian-digital-currency-aber-to-be-restricted-to-select-banks-at-start

https://thebitcoinmag.com/saudi-uae-to-launch-digital-currency-aber/3339/