डिजिटल उड़ान कार्यक्रम

Reliance Jio launches digital literacy programme for first time users
प्रश्न-जुलाई, 2019 में देश में पहली बार इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए डिजिटल साक्षरता पहल की घोषणा की गई?
(a) रिलायंस जियो द्वारा
(b) टाटा जियो द्वारा
(c) दूर संचार विभाग द्वारा
(d) विज्ञान मंत्रालय विभाग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 3 जुलाई, 2019 को रिलांयस जियो द्वारा भारत में डिजिटल उड़ान नाम से डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
  • इस कार्यक्रम के माध्यम से पहली बार इंटरनेट प्रयोग करने वाले व्यक्तियों को इंटरनेट की बेसिक जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • इस कार्यक्रम के लिए रिलायंस जियो ने फेसबुक का सहयोग लिया है जिससे लगभग 30 करोड़ ग्राहकों को लाभ प्रदान किया जायेगा।
  • रिलायंस जियो के इस डिजिटल उड़ान अभियान के तहत प्रत्येक शनिवार को लोगों को जियो फोन के फीचर्स, तमाम तरह के एप्स को प्रयोग करने का तरीका और सुरक्षित इंटरनेट प्रयोग में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • जियो के इस अभियान के तहत यूजर्स को ऑडियो और वीडियो के माध्यम से 10 भाषाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
  • जियो का यह अभियान देश के 13 राज्यों के 200 स्थानों पर लांच किया जाएगा जिसे बाद में लगभग 7000 स्थानों तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
  • गौरतलब है कि जियो का लक्ष्य देश में 100% डिजिटल साक्षरता हासिल करने का लक्ष्य है जिसके लिए जियो भारत के हर शहर और गांवों में इसे ले जाने का संकल्प लिया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/reliance-jio-launches-digital-literacy-programme-for-first-time-users-119070301064_1.html

https://www.firstpost.com/tech/news-analysis/jio-announces-digital-udaan-with-facebook-in-india-for-first-time-internet-users-6928221.html

https://www.ril.com/getattachment/2b645130-57b3-4869-9e1b-8e342b8fbab2/Jio-Launches-a-Digital-Literacy-Program-Digital-Ud.aspx