डिएगो फोरलान

प्रश्न- हाल ही में संन्यास लेने की घोषणा करने वाले डिएगो फोरलान किस खेल से संबंधित हैं?
(a) फुटबॉल
(b) टेनिस
(c) क्रिकेट
(d) बैडमिंटन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 मार्च 2015 को उरुग्वे के स्ट्राईकर डिएगो फोरलान (Diego Forlan) ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की।
  • 13 वर्ष के फुटबॉल कैरियर में उन्होंने तीन फुटबॉल विश्व कप में उरुग्वे का प्रतिनिधित्व किया और वर्ष 2011 में ऊरुग्वे को कोपा अमेरिका दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
  • फोरलान ने वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गये फुटबॉल विश्वकप में पांच गोल दागकर अन्य चार खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष गोल स्कोरर रहे और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में गोल्डन बॉल अवॉर्ड जीता।
  • फोरलान, मैनचेस्टर यूनाइटेड, विलारियल, और एटलेटिको मैड्रिड क्लब में भी खेल चुके हैं।
  • 35 वर्षीय फोरलान ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच में कुल 112 मैच खेलते हुए 36 गोल किए हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.football.co.uk/uruguay/forlan_announces_uruguay_retirement_rss5687533.shtml#6U08AwB5GwbPIKvL.97
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-in-school/forlan-announces-uruguay-retirement/article6987584.ece
http://en.wikipedia.org/wiki/Diego_Forl%C3%A1n