डाल्लोल भू-तापीय क्षेत्र

Hyperdiverse archaea near life limits at the polyextreme geothermal Dallol area
प्रश्न-हाल ही में किस स्थान पर एक ऐसे जलीय वातावरण की खोज की गई है जहां पर जीवन के किसी भी रूप का पूर्णतया अभाव है?
(a) कल्लोल
(b) डाभोल
(c) मामल्लपुर
(d) डाल्लोल
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • अक्टूबर, 2019 में ‘नेचर इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन’ नामक पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन से पता चला है कि इथियोपिया स्थित ‘डाल्लोल’ (DALLOL) नामक स्थान पर एक ऐसे जलीय वातावरण की खोज हुई है जहां पर जीवन के किसी भी रूप की कोई संभावना नहीं है।
  • डाल्लोल का परिदृश्य नमक से भरे ज्वालामुखी क्रेटर पर फैला है, जो लगातार पानी के उबलने के साथ विषाक्त गैसों का उत्सर्जन करता है।
  • डाल्लोल में सर्दियों के समय भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहता है, जो ग्रह पर सबसे अधिक दुःखद वातावरणों में से एक है।
  • इस स्थान को प्रारंभिक मंगल ग्रह के स्थलीय एनालॉग के रूप में भी प्रस्तावित किया गया था।
  • शोधकर्ताओं ने सूक्ष्मजीवों का पता लगाने और उन्हें वर्गीकृत करने के लिए आनुवांशिक मार्करों के साथ-साथ अन्य तरीकों से निष्कर्षों की पुष्टि की।
  • व्यक्तिगत कोशिकाओं की पहचान के लिए फ्लोरोसेंट जांच का उपयोग किया।
  • पानी के नमूनों की जांच के लिए स्कैनिंग इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी और एक्स-रे स्पेक्ट्रोस्कोपी का प्रयोग किया।

लेखक-विमलेश कुमार पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/multimedia/watch-a-place-on-earth-where-no-life-can-exist/article30078989.ece

https://www.nature.com/articles/s41559-019-1005-0#article-info