डल झील के लिए समिति का गठन

प्रश्न-नवंबर, 2019 में जम्मू और कश्मीर सरकार ने श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के आस-पास के क्षेत्रों को पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र (ESZ) घोषित करने हेतु कितनी सदस्यीय समिति का गठन किया है?
(a) 5
(b) 6
(c) 8
(d) 10
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 11 नवंबर, 2019 को जम्मू और कश्मीर सरकार द्वारा श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के आस-पास के क्षेत्रों को पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र (ESZ) घोषित करने हेतु 10- सदस्यीय समिति का गठन किया गया।
  • समिति गठित करने का निर्णय इस झील के कम होते आकार की चिंताओं के दृष्टिगत लिया गया है।
  • ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (DCI) के वर्ष 2017 के आकलन के अनुसार प्रदूषण और अतिक्रमण के कारण डल झील का मूल क्षेत्र जो 22 वर्ग किमी. था, वर्तमान में कम होकर लगभग 10 वर्ग किमी. रह गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/india/jk-govt-sets-up-panel-to-declare-dal-lake-as-eco-sensitive-zone/articleshow/72007583.cms

https://indianexpress.com/article/india/jk-exchequer-owes-dal-lake-expert-committee-rs-35-lakh-5456376/