डब्ल्यूटीए प्लेयर अवॉर्ड, 2019

प्रश्न-12 दिसंबर, 2019 को महिला टेनिस संघ (WTA) द्वारा किसे वर्ष 2019 की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया?
(a) एश्लेघ बार्टी
(b) बियांका एंड्रेस्कू
(c) सिमोना हालेप
(d) नाओमी ओसाका
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 दिसंबर, 2019 को महिला टेनिस संघ (WTA-Women’s Tennis Association) द्वारा डब्ल्यूटीए (WTA) प्लेयर अवॉर्ड, 2019 की घोषणा की गई।
  • महिला टेनिस संघ (WTA) ने ऑस्ट्रेलिया की एश्लेघ बार्टी को वर्ष 2019 की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना।
  • बार्टी वर्ष 1976 में इवोन गूलागोंग के बाद डब्ल्यूटीए विश्व नंबर 1 तक पहुंचने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला टेनिस खिलाड़ी हैं।
  • बार्टी ने इस वर्ष शेनझेन में आयोजित डब्ल्यूटीए में फाइनल्स का खिताब और फ्रेंच ओपन का खिताब भी जाता है।
  • उन्होंने इस सत्र में 57 जीत हासिल कर सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया।
  • वर्ष 2019 में घोषित अन्य पुरस्कार इस प्रकार रहे-
  • डब्ल्यूटीए डबल्स टीम ऑफ द ईयर-टीमिया बाबोस (हंगरी) और क्रिस्टिना म्लाडेनोविक (फ्रांस)
  • डब्ल्यूटीए मोस्ट इंप्रूव्ड प्लेयर ऑफ द ईयर-सोफिया केनिन (यूएसए)
  • डब्ल्यूटीए न्यूकमर ऑफ द ईयर-वियांका एंड्रेस्कू (कनाडा)
  • डब्ल्यूटीए कमबैक प्लेयर ऑफ द ईयर-बेलिंड बेनकिक (स्विट्जरलैंड)
  • डब्लूटीए जेरीडायमंड एसीईएस (ACES) अवॉर्ड किकी बर्टेंस (नीदरलैंड)
  • पुरस्कार विजेताओं का चयन अंतरराष्ट्रीय मीडिया के सदस्यों द्वारा दिए गए वोट के आधार पर किया गया।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.wtatennis.com/news/1526966/2019-wta-player-award-winners-announced
https://www.forbes.com/sites/curtisrush/2019/12/09/bianca-andreescu-named-lou-marsh-trophy-winner-as-canadas-athlete-of-the-year/#b29b9444bfee