डच ओपन ग्रैंड प्रिक्स

Dutch Open Grand Prix

प्रश्न-डच ओपन ग्रैंड प्रिक्स, 2015 बैडमिंटन प्रतियोगिता का महिला एकल खिताब किसने जीता?
(a) केरिन सानेज
(b) साइना नेहवाल
(c) क्रिस्टी गिलमोर
(d) इमिलि लेफेल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • डप ओपन ग्रैंड प्रिक्स 6-11 अक्टूबर, 2015 के मध्य अल्मेरे (Almere), नीदरलैंड्स में संपन्न हुआ।
  • प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे-
    पुरुष एकल
    विजेता-अजय जयराम (भारत)
    उपविजेता-राउल मस्ट (एस्टोनिया)
  • महिला एकल
    विजेता- क्रिस्टी गिलमोर (स्कॉटलैंड)
    उपविजेता-केरिन शानेज (जर्मनी)
  • पुरुष युगल
    विजेता- कू किएन किएट एवं तान बून हिओंग (मलेशिया)
    उपविजेता-मनु अत्री एवं बी. सुमिथ रेड्डी (भारत)
  • भारतीय शटलर अजय जयराम ने लगातार दूसरे वर्ष डच ओपन का खिताब जीता है।
  • यह अजय का इस सत्र का पहला एवं कॅरियर का दूसरा खिताब है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.yonexdutchopen.nl/