ट्राई (TRAI) द्वारा भारत के दूरसंचार घनत्व के आंकड़े जारी

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें:
(1) भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण वर्ष 1997 में गठित एक स्वायत्तशासी विधिक निकाय है।
(2) प्राधिकरण द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर, 2018 के अंत तक समग्र दूरसंचार घनत्व 91.21 है।
(3) सार्वजनिक क्षेत्र के टेलीफोन सेवा प्रदाताओं के पास नवंबर, 2018 तक मात्र 10.01 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।
उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में निम्न में से कौन-सा/से विकल्प सत्य हैं/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) 1,2,3 सभी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 18 जनवरी, 2019 को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) द्वारा भारत के दूरसंचार घनत्व के संबंध में आंकड़े जारी किया गए।
  • अक्टूबर, 2018 के अंत तक देश में समग्र दूरसंचार घनत्व 91.17 से बढ़कर नवंबर, 2018 के अंत तक 91.21 हो गया।
  • नवंबर, 2018 के अंत तक भारत में वायरलेस दूरसंचार घनत्व 89.54 है।
  • निजी सेवा प्रदाताओं के पास वायरलेस उपभोक्ताओं की संख्या का 89.99 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी थी, जबकि दो सार्वजनिक क्षेत्रों के टेलीफोन सेवा प्रदाताओं नामतः बी.एस.एन.एल. एवं एम.टी.एन.एल के पास मात्र 10.01 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी थी।
  • नवंबर, 2018 के अंत तक सबसे बड़े पांच सेवा प्रदाताओं की बाजार हिस्सेदारी कुल ब्रॉडबैंड उपभोक्ताओं की संख्या 98.56 प्रतिशत रही।
  • ये सेवा प्रदाता रिलायंस जियो (271.55 मिलियन), वोडाफोन आइडिया (105.44 मिलियन), भारती एयरटेल (104.74 मिलियन), बी.एस.एन.एल. (20.45 मिलियन) तथा टाटा टेलि. (2.32 मिलियन) थे।
  • भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) भारत में दूरसंचार पर नियंत्रण हेतु एक विधिक प्राधिकरण है।
  • इसका गठन वर्ष 1997 में भारत सरकार द्वारा किया गया था।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…
https://main.trai.gov.in/sites/default/files/PRNo05Eng18012019.pdf