ट्राई द्वारा दूरसंचार इंटर-कनेक्शन विनियमन, 2018 जारी

TRAI issues The Telecommunication Interconnection Regulations 2018

प्रश्न-हाल ही में भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा दूर संचार इंटर-कनेक्शन विनियमन, 2018 जारी किया गया। यह कब से प्रभावी होगा?
(a) 26 जनवरी, 2018
(b) 30 जनवरी, 2018
(c) 31 जनवरी, 2018
(d) 1 फरवरी, 2018
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 जनवरी, 2018 को भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार इंटर-कनेक्शन विनियमन, 2018 जारी किया।
  • इस विनियमन में ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों में बिना किसी भेदभाव के इंटर-कनेक्शन समझौते को अनिवार्य कर दिया है।
  • ट्राई द्वारा किसी प्रकार के उल्लंघन पर प्रत्येक सेवा क्षेत्र के हिसाब से एक लाख रुपये तक का दैनिक जुर्माना निर्धारित किया गया है।
  • पूरे देश में कुल 22 सेवा क्षेत्र हैं।
  • किसी सेवा प्रदाता के ग्राहक द्वारा अपने उपकरण, नेटवर्क एवं सेवाओं के माध्यम से अन्य सेवा प्रदाताओं के ग्राहक, नेटवर्क तथा सेवाओं तक पहुंच बनाने में सक्षम होने के लिए तैयार की गई वाणिज्यिक एवं तकनीकी व्यवस्था ही ‘इंटर-कनेक्शन’ कहलाती है।
  • यह 1 फरवरी, 2018 से प्रभावी होगा।

संबंधित लिंक
http://trai.gov.in/sites/default/files/Press_Release_No2_02012018.pdf
http://www.trai.gov.in/sites/default/files/Regulation_TIR_02012018.pdf