ट्रम्प-किम की सिंगापुर शिखर वार्ता

प्रश्न-हाल में संपन्न ट्रम्प-किम की सिंगापुर शिखर वार्ता के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-
(1) यह बैठक 12 जून, 2018 को सेंटोसा द्वीप स्थित कैपेला होटल में हुई थी।
(2) दोनों देशों द्वारा जारी संयुक्त घोषणापत्र में कुल 4 मुद्दे थे।
(3) पैनमुजोम घोषणापत्र उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच हस्ताक्षरित हुआ था।
उपर्युक्त में कौन सा/से सही है/हैं?
(a) 1, 2, 3
(b) 1 और 2
(c) 1 और 3
(d) केवल 1
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 जून, 2018 को संयुक्त अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष किम जोंग उन के बीच सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप स्थित कैपेला होटल में शिखर वार्ता हुई।
    डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन द्वारा जारी संयुक्त वक्तव्य
  • संयुक्त राज्य अमेरिका और उत्तर कोरिया, दोनों देशों के लोग शांति और समृद्धि के लिए नए द्विपक्षीय संबंधों को स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
  • कोरियाई प्रायद्वीप पर दीर्घकालीन शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अमेरिका और उत्तर कोरिया दोनों प्रयासरत होंगे।
  • 27 अप्रैल, 2018 के पैनमुजोम उद्घोषणा को पुनः पुष्ट करते हुए उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के संपूर्ण परमाणु निशस्त्रीकरण की दिशा में कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई है।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका और उत्तर कोरिया ने यह प्रतिबद्धता जताई है कि वे युद्धबंदियों या युद्ध में लापता लोगों के अवशेषों को वापस करने की दिशा में कार्य करेंगे।
  • यद्यपि किम परमाणु निशस्त्रीकरण के लिए राजी हो गए हैं तथापि ट्रम्प ने यह जाहिर किया कि समझौते की शर्तों के पूरा होने तक उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
  • किसी भी पदासीन अमेरिकी राष्ट्रपति और उत्तर कोरियाई राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली द्विपक्षीय वार्ता थी।
    पैनमुजोम घोषणापत्र
  • यह घोषणापत्र 27 अप्रैल, 2018 को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन और उत्तर कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष के मध्य पैनमुजामे में जारी किया गया था।
  • यह घोषणा पत्र कोरियाई प्रायद्वीप के शांति, समृद्धि और एकीकरण के लिए है।
  • पैनमुजोम उत्तरी कोरिया के ह्वांगही प्रांत के कैसोंग में स्थित है।

संबंधित लिंक…
https://www.whitehouse.gov/briefings-statements/joint-statement-president-donald-j-trump-united-states-america-chairman-kim-jong-un-democratic-peoples-republic-korea-singapore-summit/
http://www.pressreleasepoint.com/trumpkim-summit-moons-conflicted-achievement