टैक्स फ्री ग्रेच्युटी की सीमा का संशोधन

प्रश्न-7 मार्च, 2019 को वित्त मंत्रालय द्वारा करमुक्त (Tax Free) ग्रेच्युटी की सीमा को दोगुना बढ़ा कर दिया गया है। यह सीमा है-
(a) 20 लाख रुपये
(b) 12 लाख रुपये
(c) 18 लाख रुपये
(d) 10 लाख रुपये
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 मार्च, 2019 को वित्त मंत्रालय द्वारा कर मुक्त (Tax Free) ग्रेच्युटी की सीमा में बढ़ोत्तरी की गई।
  • घोषणा के अनुसार कर मुक्त (Tax Free) ग्रेच्युटी की सीमा को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है।
  • इस कदम से उन कर्मचारियों को लाभ होगा, जो ग्रेच्युटी भुगतान अधिनियम, 1972 के दायरे में नहीं आते हैं।
  • ग्रेच्युटी
  • ग्रेच्युटी वेतन का वह हिस्सा होता है, जो कंपनी या नियोक्ता कर्मचारी को वर्षों की सेवाओं के बदले देता है।
  • ग्रेच्युटी वह लाभकारी योजना है, जो रिटायरमेंट (सेवानिवृत्ति) लाभों का एक हिस्सा है और नौकरी छोड़ने या खत्म हो जाने पर कर्मचारियों को नियोक्ता द्वारा दिया जाता है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1567791

https://www.thehindubusinessline.com/economy/income-tax-exemption-limit-on-gratuity-doubled-to-rs-20-lakh-labour-ministry/article26457418.ece