टैक्सीबोट का उपयोग करने वाली विश्व की पहली एअरलाइंस

Air India becomes first airline to use Taxibot on A320 aircraft with passengers on-board
प्रश्न-15 अक्टूबर, 2019 को कौन-सीएअरलाइन टैक्सीबोट का उपयोग कर विमान को रनवे पर ले जाने वाली विश्व की पहली एयरलाइन बनी?
(a) एअर एशिया
(b) एअर इंडिया
(c) सिंगापुर एअरलाइन
(d) कतर एयरवेज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 15 अक्टूबर, 2019 को एअर इंडिया ए 320 विमान में सवार यात्रियों के साथ टैक्सीबोट का उपयोग करने वाली विश्व की पहली एअरलाइन बनी।
  • विश्व भर में किसी भी एअरबस विमान पर किया गया यह पहला प्रयोग है।
  • रोबोट चालित विमान ट्रैक्टर टैक्सीबोट विमान को पार्किंग वे से रनवे पर लाने और ले जाने का काम करता है।
  • एअर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने दिल्ली हवाई अड्डे (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) के टर्मिनल 3 से मुंबई जाने वाली उड़ान एआई 665 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • यह विमान यात्रियों सहित टैक्सीबोट का उपयोग करके रनवे पर लाया गया।
  • टैक्सीबोट के उपयोग के दौरान विमान का इंजन बंद रहता है, जिससे ईंधन की बचत होती है।
  • टैक्सीबोट एक पायलट नियंत्रित अर्ध-रोबोटिक टॉवरलेस एयरक्रॉफ्ट ट्रैक्टर है, जिसका उपयोग वैकल्पिक टैक्सिंग उपकरण के रूप में किया जाता है।
  • इसके उपयोग से ईंधन की खपत में 85 प्रतिशत की कमी आएगी और इंजन के रख-रखाव के खर्च में भी कमी होगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/economy/logistics/air-india-becomes-first-airline-to-use-taxibot-on-a320-aircraft-with-passengers-on-board/article29688801.ece

https://www.thehindu.com/business/Industry/air-india-becomes-first-in-the-world-to-use-taxibot-on-a320-aircraft/article29688873.ece

https://www.ndtv.com/india-news/air-india-first-in-the-world-to-use-taxibot-on-commercial-airbus-flight-2116925