टेस्ट क्रिकेट नियमों में बदलाव

New rules for South Africa’s 4-day Test with Zimbabwe

प्रश्न-हाल ही में आईसीसी द्वारा टेस्ट क्रिकेट में कुछ बड़े परिवर्तन किए जाने की घोषणा की गई। इस विषय में प्रश्न में कौन-सा विकल्प सही नहीं है?
(a) टेस्ट क्रिकेट की अवधि 5 दिन से घटाकर 4 दिन की जाएगी।
(b) प्रतिदिन 90 ओवर की जगह 98 ओवर का खेल होगा।
(c) खेल का पहला सेशन 2 घंटे के बजाय 2 घंटे 30 मिनट का होगा।
(d) चार दिवसीय क्रिकेट मैच में प्रतिदिन आधे घंटे का अतिरिक्त खेल होगा।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2017 में इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा टेस्ट क्रिकेट में प्रायोगिक तौर पर कुछ बड़े परिवर्तन किए जाने की घोषणा की गई।
  • इस परिवर्तन के तहत टेस्ट क्रिकेट की अवधि 5 दिन से घटाकर 4 दिन की जाएगी।
  • प्रतिदिन 90 ओवर की जगह 98 ओवर का खेल होगा।
  • इस प्रयोग की शुरूआत 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे के मध्य पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट में शुरू होने वाले दिन-रात्रि के टेस्ट मैच से होगी।
  • चार दिवसीय टेस्ट मैच में प्रतिदिन आधे घंटे का अतिरिक्त खेल होगा।
  • खेल का पहला सेशन 2 घंटे के बजाय 2 घंटे 15 मिनट का होगा।
  • पहली पारी में फालोआन हेतु 150 रन की बढ़त काफी होगी जबकि पांच दिवसीय प्रारूप में यह लगभग 200 रन है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/sport/cricket/new-rules-for-south-africas-4-day-test-with-zimbabwe/article22272413.ece