टेस्ट क्रिकेट की कम से कम 10 पारियों में 100 की औसत से रन बनाने वाला एकमात्र बल्लेबाज

Rohit Sharma
प्रश्न-2 अक्टूबर, 2019 को किस क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट की कम से कम 10 पारियों में 100 की औसत से रन बनाने का कारनामा किया?
(a) स्टिव स्मिथ
(b) रोहित शर्मा
(c) बेन स्टोक्स
(d) मयंक अग्रवाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
    null
  • 3 अक्टूबर, 2019 को भारतीय ओपनर रोहित शर्मा द. अफ्रीका के विरुद्ध खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 176 रन बनाकर आउट हुए।
  • इसी के साथ रोहित शर्मा का घरेलू जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में औसत 100 के पार हो गया।
  • रोहित शर्मा विश्व के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने कम से कम 10 पारियां खेलते हुए 100 की ज्यादा के औसत से टेस्ट क्रिकेट में रन बनाए हैं।
  • इस मामले में हिटमैन रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने घरेलू जमीन पर 98.22 के औसत से रन बनाए थे।
  • घरेलू जमीन पर खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत (कम-से-कम 10 पारियां)

   1. रोहित शर्मा100.07*

  2. सर डॉन ब्रैडमैन98.22

   3. एडम वोग्स – 86.25

  • रोहित, भारत की ओर से तीनों फॉर्मेट में बतौर ओपनर शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए, जबकि विश्व के वे 8वें ऐसे क्रिकेटर हैं।
  • इससे पूर्व रोहित, सुरेश रैना और के.एल. राहुल अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं।
  • रोहित शर्मा विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल, टी-20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट में 4 या इससे ज्यादा शतक लगाए हैं।
  • रोहित ने वनडे में 27, टी-20 और टेस्ट क्रिकेट में अब तक 4-4 शतक लगाए हैं।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/topic/rohit-sharma

https://www.espncricinfo.com/story/_/id/27749492/rohit-sharma-bradmanesque-home-average