टेरेस्ट्रीयल और सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग पर 24वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी ‘बीईएस एक्सपो-2018’

प्रश्न-26-28 फरवरी, 2018 के मध्य टेरेस्ट्रीयल और सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग पर 24वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी ‘बीईएस एक्सपो, 2018’ कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) हैदराबाद
(c) बंगलुरू
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 26-28 फरवरी, 2018 के मध्य टेरेस्ट्रीयल और सैटेलाइट ब्रॉडकास्टिंग पर 24वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी (24th International Conference and Exhibition on Terrestrial and Satellite Broadcasting) ‘बीईएस एक्सपो, 2018’ का आयोजन प्रगति मैदान, नई दिल्ली में किया जा रहा है।
  • इसका उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा वस्त्र मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने किया।
  • इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का मुख्य विषय (Theme)- “Non-Linear Broadcasting-Technology & Business Models” है।
  • ‘बीईएस एक्सपो, 2018’ ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग सोसाइटी (इंडिया) द्वारा आयोजित किया गया है।
  • इस एक्सपो को भारत में प्रसारण प्रौद्योगिकी का सबसे बड़ा आयोजन माना जा रहा है।
  • 25 देशों की लगभग 300 कंपनियां बीईएस एक्सपो 2018 में सीधे तौर पर या फिर भारत में डीलरों और वितरकों के माध्यम से अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं।
  • प्रदर्शनी में ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा, चीन, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, भारत, इस्राइल, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, सिंगापुर स्पेन, स्वीडन, स्विट्जरलैंड, ताइवान, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका की कंपनियां शामिल हो रही हैं।

संबंधित लिंक
https://www.besindia.co.in/#
https://www.besindia.co.in/UploadedFiles/BES%20EXPO%20Brochure%20-2018-v3.pdf