टेराकोटा ग्राइंडर

KVIC launches 'Terracotta Grinder' to reuse broken, wasted pottery
प्रश्न-वाराणसी के सेवापुरी में बेकार और टूटे बर्तनों के पुनः उपयोग के लिए टेराकोटा ग्राइंडर किस संस्था ने लांच किया?
(a) नीति आयोग
(b) प्रशासनिक सुधार आयोग
(c) खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग
(d) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 2 सितंबर, 2019 को खादी व ग्रामोउद्योग आयोग (के.वी.आई.सी.) ने वाराणसी के सेवापुरी में देश का पहला ‘टेराकोटा ग्राइंडर’ लांच किया।
  • यह ग्राइंडर टूटे और खराब बर्तनों को पीस कर पाउडर बनाएगी, जिसका उपयोग बर्तनों के निर्माण में किया जाएगा।
  • टेराकोटा ग्राइंडर का निर्माण राजकोट की एक इंजीनियरिंग इकाई द्वारा किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय ने क्षेत्रीय रेलवे और आईआरसीटीसी को पर्यावरण अनुकूल उत्पादों का प्रयोग करने की सलाह दी है।
  • इसी क्रम में स्टेशन पर यात्रियों को टेराकोटा उत्पादों में खाद्य पदार्थ देने के लिए अधिक मात्रा में बर्तनों के निर्माण की आवश्यकता होगी।
  • इसके लिए केवीआईसी चेयरमैन ने गांव के लोगों को बिजली से चलने वाले 200 बर्तन बनाने वाला पहिया वितरित किया।
  • केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने 400 से अधिक प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ और अन्य टेराकोटा उत्पादों के उपयोग का प्रस्ताव दिया है।
  • ध्यातव्य है कि केवीआईसी ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जयपुर में प्लास्टिक मिश्रित कागज का निर्माण प्रारंभ किया है।
  • यह निर्माण कार्य री-प्लान परियोजना के तहत कुमारप्पा राष्ट्रीय हस्त निर्मित कागज संस्थान में किया जा रहा है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/up-kvic-launches-terracotta-grinder-to-reuse-broken-wasted-pottery-119090200975_1.html

https://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1583877