टेक महिन्द्रा और राकुटेन में समझौता

प्रश्न-हाल में भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी टेक महिन्द्रा और जापानी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी राकुटेन के मध्य हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के तहत अगली पीढ़ी (4जी ओर 5जी) के सॉफ्टवेयर-डिफाइन्ड नेटवर्क प्रयोगशालाओं की स्थापना कहां की जाएगी?
(a) हैदराबाद और ओसाका
(b) हैदराबाद और टोक्यो
(c) बंगलुरू और टोक्यो
(d) पुणे और टोक्यो
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 अक्टूबर, 2018 को भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी टेक महिन्द्रा और जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी राकुटेन के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस समझौते के तहत अगली पीढ़ी (4जी और 5जी) के सॉफ्टवेयर-डिफाइन्ड नेटवर्क प्रयोगशालाओं की स्थापना की जाएगी।
  • यह प्रयोगशालाएं बंगलुरू (भारत) और टोक्यो (जापान) में स्थापित की जाएंगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.techmahindra.com/media/press_releases/World-Class-5G-Labs-in-Tokyo-and-Bengaluru.aspx
https://global.rakuten.com/corp/news/press/2018/1029_01.html