टेक महिंद्रा द्वारा रक्षा करार

प्रश्न-21 मई, 2019 को आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने भारतीय नौसेना के साथ कितनी राशि से अधिक का रक्षा करार किए जाने की घोषणा की?
(a) 250 करोड़
(b) 300 करोड़
(c) 350 करोड़
(d) 375 करोड़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 मई, 2019 को आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने भारतीय नौसेना के साथ 300 करोड़ रुपये से अधिक का रक्षा करार किए जाने की घोषणा की।
  • टेक महिंद्रा द्वारा किया गया यह अब तक का सबसे बड़ा सौदा है।
  • इसका उद्देश्य भारतीय नौसेना को डिजिटल परिवर्तन में सक्षम बनाना है।
  • इस करार के तहत आर्म्ड फोर्सेस सिक्योर एक्सेस कार्ड (AFSAC) परियोजना के एक भाग के रूप में टेक महिंद्रा सभी नौसेना अड्डों और जहाजों पर माइक्रोप्रोसेसर आधारित एक्सेस कंट्रोल सिस्टम को लागू करेगा।
  • नया आर्म्ड फोर्सेस सिक्योर एक्सेस कार्ड (AFSAC) सभी नौसेना कर्मियों, उन पर आश्रितों एवं पूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा कागज आधारित पहचान-पत्र का स्थान लेगा।
  • क्षमता परिपक्वता मॉडल एकीकरण (CMMI-Capability Maturity Model Integration) स्तर पर 5 प्रक्रियाओं का उपयोग कर टेक महिंद्रा डेटा सेंटर के माध्यम से एक्सेस कंट्रोल डिवाइस, नेटवर्क डिवाइस और आर्म्ड फोर्सेस सिक्योर एक्सेस कार्ड (AFSAC) का प्रबंधन करने के लिए एक सुरक्षित एप्लिकेशन विकसित करेगी।
  • यह योजना अगले दो वर्षों में कार्यान्वित होगी।
  • ज्ञातव्य है कि टेक महिंद्रा पहले से ही कोल इंडिया, भारतीय बंदरगाह एसोसिएशन, कानपुर स्मार्ट सिटी और इसी प्रकार की अन्य दूसरी संस्थाओं के साथ काम कर रहा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.aninews.in/news/national/general-news/tech-mahindra-signs-rs-300-crore-defence-contract20190521190056/
https://www.business-standard.com/article/news-ani/tech-mahindra-signs-rs-300-crore-defence-contract-119052101347_1.html
https://www.news18.com/news/business/tech-mahindra-inks-defence-contract-worth-rs-300-crore-2151155.html