टेकगिग कोड ग्लैडिएटर्स, 2019

tech gig code gladiators 2019
प्रश्न-जून, 2019 में टेकगिग कोड ग्लैडिएटर्स, 2019 की वार्षिक कोडिंग प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ कोडर पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) वैष्णवी
(b) समीर गुलाटी
(c) राजीव जैन
(d) दीपक बंसल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 25 जून, 2019 को टेकगिग कोड ग्लैडिएटर्स, 2019 के छठें संस्करण में विश्व के सर्वश्रेष्ठ कोडर का पुरस्कार समीर गुलाटी को प्रदान किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ कोडर के पुरस्कार के रूप में समीर गुलाटी को तीन लाख रुपये, एक ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
  • इस आयोजन में ‘बेस्ट फीमेल कोडर’ वैष्णवी को चुना गया।
  • यह आयोजन नवी मुंबई के रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क में आयोजित किया गया।
  • इस कार्यक्रम में 10 प्रौद्योगिकी विषय रखे गए थे, जिसमें आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस, ब्लॉकचेन, चैटबॉक्स, रोबोटिक्स आटोमेशन, फिनटेक, साफ्टवेयर टेस्टिंग, लोकेशन सर्विस, अमेजन एलेक्सा, इंटरनेट ऑफ थिंग और न्यू कार्मस शामिल हैं।
  • इस प्रतियोगिता में 2.6 लाख कोडर्स ने प्रतिभाग किया, जिसमें 21.10 महिला प्रतिभागी थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/tech/software/ex-champion-sameer-gulati-claims-techgig-code-gladiators-2019-too/articleshow/69944832.cms

https://www.aninews.in/news/tech/others/techgig-code-gladiators-2019-awards-sameer-gulati-as-worlds-best-coder20190625215020/