टेंपलटन पुरस्कार, 2019

प्रश्न-19 मार्च, 2019 को किसे ‘टेपलटन पुरस्कार’ प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
(a) जिम योंग किम
(b) मार्सेलो ग्लीसर
(c) सारा इमारी वॉकर
(d) सुजाना हरकुलन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 मार्च, 2019 को ब्राजील के प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी एवं खगोलविद् मार्सेलो ग्लीसर (Marcelo Gleiser) को प्रतिष्ठित टेपलटन पुरस्कार, 2019 प्रदान किए जाने की घोषणा की गई।
  • वह यह पुरस्कार जीतने वाले पहले लैटिन अमेरिकी हैं।
  • इस पुरस्कार के तहत 1.1 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की पुरसकार राशि प्रदान की जाती है।
  • इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1972 वैश्विक निवेशक सर जॉन टेंपलटन द्वारा की गई थी।
  • वर्ष 2018 का यह पुरस्कार जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय को प्रदान किया गया था।
  • उल्लेखनीय है। पहला टेंपलटन पुरस्कार मदर टेरेसा को प्रदान किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.templetonprize.org/currentwinner.html