टी-20 मैच खेलने वाली भारत की सबसे युवा महिला क्रिकेटर

प्रश्न-24 सितंबर, 2019 को कौन टी-20 मैच खेलने वाली भारत की सबसे युवा महिला क्रिकेटर बन गईं?
(a) शफाली वर्मा
(b) ऊषा खान
(c) गुरमीत चढ्ढा
(d) किरन शर्मा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 सितंबर, 2019 को दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम के विरुद्ध खेली जाने वाली 5 टी-20 मैचों की शृंखला में भारत की 15 वर्षीय शफाली वर्मा ने पदार्पण किया।
  • इसी के साथ शफाली अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाली भारत की सबसे युवा महिला खिलाड़ी बन गईं।
  • गुजरात के सूरत में खेले गए इस मैच में वह ओपनिंग करने उतरी और पहले ही ओवर में 4 गेंद पर खाता खोले बगैर ही आउट हो गईं।
  • शफाली को मिताली राज की जगह टीम में लिया गया, जिन्होंने इसी माह में टी-20 से संन्यास ले लिया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.news18.com/cricketnext/news/shafali-verma-becomes-indias-youngest-t20i-debutant-2321521.html