टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

ICC T20 World Cup: Harmanpreet Kaur’s record century headlines India’s big win over NZ in opener

प्रश्न-टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन हैं?
(a) मिताली राज
(b) स्मृति मंधाना
(c) जेमिमा रोड्रिग्स
(d) हरमनप्रीत कौर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 नवंबर, 2018 को महिला क्रिकेट टीम की कप्तान (टी-20 टीम) हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज में आयोजित आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड के विरुद्ध शतक लगाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया।
  • टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाली वह पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं।
  • उन्होंने इस मैच में 51 गेदों पर 103 रन बनाए।




  • कप्तान की इस शतकीय पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 194 रन बनाए
  • हरमनप्रीत कौर महिला टी-20 विश्वकप में शतक बनाने वाली विश्व की तीसरी महिला क्रिकेटर हैं।
  • इनसे पूर्व वेस्टइंडीज की डींड्रा डोटिन (112 रन) और ऑस्ट्रेलिया की मैग लैनिंग (126 रन) ने टी-20 विश्वकप में शतक बनाए हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/icc-womens-world-t20/icc-womens-world-t20-harmanpreet-kaur-becomes-first-indian-woman-to-score-t20i-century/articleshow/66560707.cms
https://indianexpress.com/article/sports/cricket/t20-world-cup-harmanpreet-kaur-century-india-vs-new-zealand-report-5439830/