टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज

प्रश्न-टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज कौन हैं?
(a) मोहम्मद हफीज
(b) बाबर आजम
(c) विराट कोहली
(d) हार्दिक पांड्या
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 नवंबर, 2018 को दुबई में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले गए तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया।
  • अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले वह विश्व के पहले बल्लेबाज हैं।
  • बाबर आजम ने यह 1000 रन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की 26 पारियों में बनाए।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड भारत के विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 27 पारियों में 1000 रन बनाए थे।
  • पाकिस्तान तीन टी-20 मैचों की शृंखला में न्यूजीलैंड को 3-0 को पराजित कर यह शृंखला जीत ली।
  • इस मैच में बाबर आजम ने 79 रन बनाए।
  • मौजूदा समय में पाकिस्तान आईसीसी द्वारा जारी अंतरराष्ट्रीय पुरुष टी-20 रैंकिंग में 138 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
  • भारत टीम रैंकिंग में 125 अंकों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 118 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.radio.gov.pk/05-11-2018/babar-azam-beats-virat-kohlis-1000-run-record-in-t20is