टी-10 क्रिकेट या पहला शतक

first hundred in a T10 game

प्रश्न-हाल ही में किस खिलाड़ी ने टी-10 क्रिकेट का पहला शतक लगाने का कीर्तिमान बनाया?
(a) एलेक्स हेल्स
(b) विल जैक्स
(c) स्टीफन पैरी
(d) विलियम केंट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2019 को इंग्लैंड के काउंटी क्लब सरे (Surrey) की ओर से खेलते हुए विल जैक्स ने टी-10 क्रिकेट का पहला शतक लगाया।
  • दुबई में खेले गए इस मैच में जैक्स ने 25 गेंदों पर शतक पूरा किया और लंकाशायर के विरुद्ध दुबई में 30 गेंद पर 105 रन बनाए।
  • जैक्स ने गेंदबाज स्टीफन पैरी के एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए।
  • इस मैच को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा मान्यता नहीं मिली थी यदि मान्यता मिली होती तो जैक्स क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाते।
  • फिलहाल यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस  गेल के नाम है जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL), 2013 में 30 गेंद पर शतक लगाया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/cricket/surrey-will-jacks-25-ball-century-t10-lancashire/article26610188.ece

https://www.bbc.com/sport/cricket/47655670

https://www.sportsmole.co.uk/cricket/surrey/news/surrey-batsman-hits-fastest-ever-century_354082.html