टीसीएस को मिला रिकॉर्ड 2.25 अरब डॉलर का नीलसन आउटसोर्सिंग अनुबंध

TCS-Nielsen’s mega $2.25 billion contract

प्रश्न-हाल ही में देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अब तक की सबसे बड़ी आउटसोर्सिंग डील की है। 2.25 अरब डॉलर की यह डील किस कंपनी के साथ की गई?
(a) वोल्वो
(b) ड्यूशे बैंक
(c) नीलसन
(d) एट्को
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • दिसंबर, 2017 में टीसीएस ने अब तक की सबसे बड़ी आउटसोर्सिंग डील की।
  • 2.25 अरब डॉलर की यह डील टेलिविजन रेटिंग मैनेजमेंट फर्म ‘नीलसन’ (Nielsen) के साथ हुई।
  • टीसीएस और नीलसन के मध्य 2.25 अरब डॉलर (144.1 अरब रुपए) का कॉन्ट्रेक्ट (अनुबंध) हुआ है।
  • यह डील टीसीएस और नीलसन की पार्टनरशिप का रिन्युअल (नवीनीकरण) है।
  • दोनों कंपनियों के बीच वर्ष 2008 में 10 साल के लिए 1.2 बिलियन डॉलर (76.8 अरब रुपए) में डील (अनुबंध) हुई थी।
  • जिसे 2013 में बढ़ाकर (अनुबंध राशि को) लगभग दोगुना (2.5 बिलियन डॉलर या 160.1 अरब रुपए) कर दिया गया है।
  • हालिया डील में अनुबंध समय पांच साल और बढ़ा दिया गया है।
  • हालिया डील 31 दिसंबर, 2025 तक चलेगी, साथ ही नीलसन को एक-एक वर्ष के तीन नवीनीकरण का विकल्प दिया गया है।
  • आईटी आउटसोर्सिंग की द्वितीय सबसे बड़ी डील फरवरी 2016 में वोल्वो और एचसीएल के बीच 1.8 बिलियन डॉलर (115.2 अरब रुपए) की हुई थी।
  • इससे पूर्व फरवरी, 2015 में ‘एचपी’ और ‘डयूशे बैंक’ के मध्य 1.5 बिलियन डॉलर की डील हुई थी।
  • जुलाई, 2014 में विप्रो एवं एटको (Atco) के मध्य 1.1 बिलियन डॉलर की डील हुई थी।

संबंधित लिंक
http://www.financialexpress.com/industry/tcs-bags-largest-ever-outsourcing-deal-for-indian-it-firm-know-about-the-other-three/985261/
https://economictimes.indiatimes.com/tech/ites/tcs-wins-record-2-25-billion-nielsen-outsourcing-contract/articleshow/62203126.cms