टीसीएस का बाजार पूंजीकरण

प्रश्न-हाल ही में किस भारतीय कंपनी ने वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम को बाजार पूंजीकरण के मामले में पीछे छोड़ दिया?
(a) टीसीएस
(b) विप्रो
(c) इन्फोसिस
(d) टेक महिंद्रा
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 जून, 2019 को भारत की प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने प्रमुख वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियों में से एक ‘आईबीएम (IBM) को बाजार पूंजीकरण के मामले में पीछे छोड़ दिया।
  • उक्त दिनांक को टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 120 बिलियन डॉलर (8.37 लाख करोड़ रुपये) था जबकि आईबीएम का बाजार पूंजीकरण 119.6 बिलियन डॉलर (8.32 लाख करोड़ रुपये) था।
  • इसके अतिरिक्त टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज (8.36 लाख करोड़ रु.) को पछाड़कर सर्वाधिक मूल्यवान भारतीय कंपनी बन गई।
  • वित्त वर्ष 2019 में टीसीएस को 21 बिलियन डॉलर के कुल राजस्व से 4.5 बिलियन डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 1968 में टाटा संस के भाग (Division) के रूप में टीसीएस की स्थापना हुई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.businesstoday.in/markets/company-stock/tcs-beat-reliance-industries-ibm-in-market-capitalisation-race/story/355106.html