टीकेवी डेसीकाचर

TKV Desikachar death

प्रश्न-हाल ही में टीकेवी डेसीकाचर का निधन हो गया। वह थे-
(a) साहित्यकार
(b) योगगुरु
(c) वास्तुकार
(d) कलाकार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2016 को प्रसिद्ध योगगुरु टीकेवी डेसीकाचर (T.K.V. Desikachar) का निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे।
  • इनके पिता तिरूमलाई कृष्णमचार्य को ‘आधुनिक योग का जनक’ (Father of Modern Yoga) माना जाता है।
  • वे अपने पिता टी. कृष्णमचार्य से योग सीखने से पूर्व इंजीनियरिंग के छात्र थे।
  • उन्होंने जनवरी, 1966 को प्रसिद्ध दार्शनिक जे. कृष्णमूर्ति को भी योग सिखाया था।
  • उन्होंने वर्ष 1976 में कृष्णमचार्य योगा मंदिरम (Krishnamcharya Yoga Mandiram) की स्थापना की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.facebook.com/TKrishnamacharya/photos/a.439471036174543.1073741828.439225986199048/1008644279257213/?type=3&theater
http://www.thehindu.com/news/tkv-desikachar-yoga-master-passes-away/article8958761.ece
http://yogadork.com/2016/08/07/tkv-desikachar-son-of-krishnamacharya-has-died-at-78/
http://www.kym.org/tkrish.html