टीएन शेषन की स्मृति में चुनाव अध्ययन के लिए एक विजिटिंग चेयर स्थापित करने का निर्णय

EC to Set up Visiting Chair at Poll-Study Institute in Seshan's Memory
प्रश्न-16 नवंबर, 2019 को भारत निर्वाचन आयोग ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन की स्मृति में चुनाव अध्ययन के लिए अंतर-विषयी दृष्टिकोण पर एक विजिटिंग चेयर स्थापित करने का निर्णय लिया। इस विजिटिंग चेयर के संरक्षक होंगे।
(a) एन. गोपालस्वामी
(b) सुनील अरोड़ा
(c) नवीन चावला
(d) रामनाथ कोविंद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 16 नवंबर, 2019 को भारत निर्वाचन आयोग ने पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन की स्मृति में चुनाव अध्ययन के लिए अंतर-विषयी दृष्टिकोण पर एक विजिटिंग चेयर स्थापित करने का निर्णय लिया।
  • इसे नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IITDEM) के सेंटर फॉर कॉरिकुलम डेवलपमेंट में स्थापित किया जाएगा।
  • पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एन. गोपालस्वामी विजिटिंग चेयर के संरक्षक होंगे।
  • संभवतः अगले शैक्षणिक सत्र अगस्त-सितंबर, 2020 के दौरान यह चेयर पूरी तरह काम करने लगेगा।
  • विजिटिंग चेयर कार्यक्रम के तहत चुनाव अध्ययन से संबंधित क्षेत्रों में दमदार ट्रैक रिकॉर्ड वाले युवा शिक्षाविदों को लक्षित किया जाएगा।
  • इसके अलावा, यह IIIDEM में प्रशिक्षण एवं अनुसंधान के लिए अंतर-विषयी पाठ्यक्रम/मॉडयूल के डिजाइन और विकास की निगरानी भी करेगा।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/ec-to-set-up-chair-in-seshan-s-memory-at-poll-study-institute-119111601397_1.html

https://thewire.in/government/ec-to-set-up-visiting-chair-at-poll-study-institute-in-seshans-memory