टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट, 2019

Tata Steel Chess Tournament 2019

प्रश्न-टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट, 2019 में मास्टर्स ग्रुप का खिताब किसने जीता?
(a) मैग्नस कार्लसन
(b) अनीस गिरी
(c) रिचर्ड रैपोर्ट
(d) विश्वनाथन आनंद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12-27 जनवरी, 2019 के मध्य टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट, 2019 विज्क आन जी (Wijk Aan Zee), नीदरलैंड में संपन्न हुआ।
  • टाटा स्टील शतरंज जिसे ‘चेस का बिम्बलडन’ के नाम से भी जाना जाता है, का यह 81वां संस्करण था।
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • मास्टर्स ग्रुप (New line) विजेता-मैग्नस कार्लसन (नॉर्वे), रिकॉर्ड 7वीं बार जीता।
  • दूसरा स्थान-अनीस गिरी (नीदरलैंड्स)
  • मास्टर्स ग्रुप में भारत के विश्वनाथन आनंद 7.5 अंकों के साथ इयान नेपोमिनियाची (रूस) और डिंग लिरेन (चीन) के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे ।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.tatasteelchess.com/about/history

https://www.tatasteelchess.com/players/challengers/all-challengers

https://www.tatasteelchess.com/players/masters/master-standings