टाटा ओपन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज, 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता टाटा ओपन इंडिया इंटनरेशनल चैलेंज, 2018 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) समीर वर्मा
(b) लक्ष्य सेन
(c) कुनलावत विदितसार्न
(d) सूंज जू वेन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • बैडमिंटन प्रतियोगिता टाटा ओपन इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज, 2018 मुंबई, भारत में संपन्न। (28 नवंबर, 2 दिसंबर, 2018)
  • संस्करण-11वां
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
    पुरुष एकल
  • विजेता-लक्ष्य सेन (भारत)
  • उपविजेता-कुन्लावुत वितिद्सर्न (थाईलैंड)
    महिला एकल
  • विजेता-अश्मिता चालिहा (भारत)
  • उपविजेता-ब्रुषाली गुम्मादी (भारत)
    पुरुष युगल
  • विजेता-अर्जुन एम.आर. और बी. सुमिथ रेड्डी (दोनों भारत)
  • उपविजेता-गोह एंग फेई और इज्जुद्दीन नूर (दोनों मलेशिया)
    महिला युगल
  • विजेता-एंग विंग युंग और यिउंग न्गा तिंग (दोनों हांगकांग)
  • उपविजेता-मेघना जक्कमपुड़ी और पूर्विषा एस. राम (दोनों भारत)

[लेखक-विजय प्रताप सिंह ]

संबंधित लिंक…
https://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=5D8809B6-8257-464C-B583-1363F913E233