टाइम पर्सन ऑफ द ईयर, 2019

2019 Time Person of the Year
प्रश्न-11 दिसंबर, 2019 को अमेरिका की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ (Time) ने किसे ‘पर्सन ऑफ द ईयर’, 2019 चुना?
(a) एंजेला मर्केल
(b) ग्रेटा थनबर्ग
(c) द साइलेंस ब्रेकर्स
(d) डोनाल्ड ट्रंप
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 11 दिसंबर, 2019 को अमेरिका की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम’ (Time) द्वारा स्वीडन की 16 वर्षीय जलवायु परिवर्तन कार्यकर्त्री ग्रेटा थनबर्ग को वर्ष 2019 का ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ (Time Person of the Year) चुना गया।
  • ग्रेटा थनबर्ग उस वक्त सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन में विश्वभर के शक्तिशाली नेताओं पर ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन से निपटने में विफल रहने और नई पीढ़ी के साथ धोखा करने का आरोप लगाया था।
  • इसके अलावा टाइम मैगजीन ने अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम को ‘एथलीट ऑफ इ ईयर’ अमेरिकी लोकसेवकों को ‘गार्जियन ऑफ द ईयर’ गायिका लिजो को ‘इंटरटेनर ऑफ द ईयर’ और डिज्नी के सीइओ बॉब आइगर को ‘बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना है।
  • ‘टाइम’ पत्रिका द्वारा वर्ष 1927 से प्रतिवर्ष ऐसे व्यक्तियों, समूहों, विचारों अथवा घटनाओं का चुनाव अपने पाठकों के मतदान के आधार पर किया जाता है। जिन्होंने विश्व समुदाय को सबसे अधिक (सकारात्मक अथवा नकारात्मक रूप से) प्रभावित किया हो।
  • गौरतलब है कि भारत की ओर से महात्मा गांधी पहले व एकमात्र व्यक्ति रहे जिन्हें ‘टाइम’ पत्रिका द्वारा वर्ष 1930 में ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना गया था।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2018 में टाइम पत्रिका ने ‘द गार्जियन्स एंड द वॉर ऑन ट्रुथ’ (वे पत्रकार जिनकी पत्रकारिता के दौरान उत्पीड़न, गिरफ्तारी या हत्या हुई को ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ चुना था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://time.com/person-of-the-year-2019-greta-thunberg/

https://time.com/athlete-of-the-year-2019-us-womens-soccer-team/

https://time.com/guardians-of-the-year-2019-public-servants/

https://time.com/entertainer-of-the-year-2019-lizzo/

https://time.com/businessperson-of-the-year-2019-bob-iger/