टाइफून कम्मुरी

प्रश्न-तूफान के समय संभावित संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सेफिर-सैम्पसन तूफान पैमाना में कितनी श्रेणियां वर्गीकृत हैं।
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 2 दिसंबर, 2019 को फिलीपींस के लुजोन द्वीप के सर्वाधिक दक्षिणपूर्वी भाग से स्थित सोरसोगन प्रांत के गुबात शहर के तट से टाइफूल कम्मूरी टकराया।
  • फिलीपींस के सबसे बड़े और सबसे अधिक आबादी वाले टापू लुजान से हजारों लोगों को उनके घरों से खाली कराया गया।
  • नासा के अनुसार इस चक्रवात दवाओं की अधिकतम गति लगभग 132 मील प्रति घंटे थी, जिसके कारण यह सैफिर सिम्पसन तूफान पैमाना पर श्रेणी 4 का तूफान बन गया।
  • टाइफून को फिलीपींस की स्थानीय भाषा में टिसाय (Tisoy) के नाम से जाना जाता है।
  • तूफान के समय संभावित संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाने के लिए सैफिर सैम्पसन तूफान स्केल का उपयोग किया जाता है, जिसमें 5 श्रेणियां वर्गीकृत है।
क्रमांक नाम श्रेणी तूफान की गति
1. प्रथम श्रेणी 74-795mph
2. द्वितीय श्रेणी 96-110 mph
3. तृतीय श्रेणी 111-129 mph
4. चतुर्थ श्रेणी 130-156 mph
5. पंचम श्रेणी 157 mph या अधिक

लेखक-राम करन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://blogs.nasa.gov/hurricanes/tag/kammuri-2019/

https://www.bbc.com/news/world-asia-50636710

https://www.nhc.noaa.gov/aboutsshws.php