झारखंड में पहले महिला विश्वविद्यालय की स्थापना

PM Modi lays foundation stone of Jharkhand’s first women’s university campus

प्रश्न-झारखंड राज्य में पहला महिला विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया जा रहा है?
(a) सोनारी
(b) बिस्तापुर
(c) सिदगोड़ा
(d) आदित्यपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर श्रीनगर से जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय (Jamshedpur Women University) का ऑनलाइन शिलान्यास किया।
  • यह झारखंड में स्थापित किया जा रहा राज्य का पहला महिला विश्वविद्यालय है।
  • इस विश्वविद्यालय की स्थापना जमशेदपुर के सिदगोड़ा में स्थित सूर्य मंदिर के निकट 18 एकड़ भूमि पर की जाएगी।
  • इसकी निर्माण लागत राशि लगभग 89 करोड़ रुपये होगी।
  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार क्रमशः 33 करोड़ रुपये और 56 करोड़ रुपये प्रदान करेंगी।
  • महिला विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने के साथ ही प्रधानमंत्री ने झारखंड के गोइडा में एक नए प्रोफेशनल कॉलेज प्रोजेक्ट की शुरुआत की।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/education/pm-modi-lays-foundation-stone-of-jharkhand-s-first-women-s-university-campus/story-rD8g8ULkd5Xl5b4i4zF1LJ.html

https://www.bhaskar.com/jharkhand/ranchi/news/prime-minister-irongate-first-woman-university-of-jharkhand-01484857.html