जोगिंदर सिंह

Joginder Singh

प्रश्न-हाल ही में जोगिंदर सिंह का निधन हो गया। वह थे-
(a) पूर्व इसरो प्रमुख
(b) पूर्व रॉ प्रमुख
(c) पूर्व सीबीआई प्रमुख
(d) पूर्व आईबी प्रमुख
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 फरवरी, 2017 को पूर्व सीबीआई प्रमुख जोगिंदर सिंह का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।
  • वह 31 जुलाई, 1996 से 30 जून, 1997 तक केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के निदेशक थे।
  • उनकी देख-रेख में सीबीआई ने बोफोर्स और बिहार के चारा घोटाले समेत कई हाईप्रोफाइल मामलों की जांच की थी।
  • वह वर्ष 1961 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी थे।
  • सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने विभिन्न विषयों पर 25 से ज्यादा किताबें लिखी थीं।

संबंधित लिंक
http://cbi.nic.in/history.php
http://www.aninews.in/newsdetail-Mg/Mjk4Mjkz/former-cbi-director-joginder-singh-passes-away.html
http://indiatoday.intoday.in/story/former-cbi-chief-joginder-singh-is-dead/1/874372.html
http://www.jansatta.com/national/former-cbi-director-joginder-singh-passes-away-at-77/244215/