जॉन बर्जर

John Berger

प्रश्न-हाल में जॉन बर्जर का निधन हो गया। वह थे-
(a) पत्रकार
(b) वैज्ञानिक
(c) इतिहासकार
(d) लेखक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी, 2017 को प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक, कला समीक्षक एवं मैन बुकर पुरस्कार विजेता जॉन बर्जर (John Berger) का निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे।
  • उन्हें वर्ष 1972 में उनके उपन्यास ‘जी’ (G) के लिए ‘मैन बुकर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था।
  • उनके कुछ अन्य उपन्यासों में ‘ए पेंटर ऑफ अवर टाइम’ (A Painter of Our Time), ‘द फूट ऑफ क्लाइव’ (The Foot of Clive), ‘फ्रॉम ए टू एक्स’ (From A to X) इत्यादि हैं।

संबंधित तथ्य
http://www.bbc.com/news/entertainment-arts-38492516
https://www.theguardian.com/books/2017/jan/02/john-berger-art-critic-and-author-dies-aged-90
https://en.wikipedia.org/wiki/John_Berger