जैव ईंधन मिश्रित हाई स्पीड डीजल का शुभारंभ

The launch of high speed diesel blended biofuels

प्रश्न-हाल ही में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान ने ‘जैव ईंधन मिश्रित हाई स्पीड डीजल’ का शुभारंभ कब किया?
(a) 10 अगस्त, 2015
(b) 12 अगस्त, 2015
(c) 8 अगस्त, 2015
(d) 11 अगस्त, 2015
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 10 अगस्त, 2015 को केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र प्रधान ने ‘विश्व जैव ईंधन दिवस’ के अवसर पर जैव ईंधन मिश्रित हाई स्पीड डीजल’ का शुभारंभ किया।
  • इस अवसर पर उन्होंने नई दिल्ली और विशाखापत्तनम (एचपीसीएल द्वारा) हल्दिया (बीपीसीएल द्वारा) और विजयवाड़ा (आईओसीएल द्वारा) में ओएमसी के चुनिंदा खुदरा बिक्री केंद्रों में ‘जैव ईंधन मिश्रित हाई स्पीड डीजल’ के विपणन की घोषणा भी की।
  • उल्लेखनीय है कि जैव ईंधन के संवर्धन और प्रोत्साहन से न केवल जीवाश्म ईंधन का आयात घटेगा बल्कि विदेशी मुद्रा की बचत भी होगी और ‘मेक इन इंडिया’ को भी बल मिलेगा।
  • गौरतलब है कि जैव ईंधन नवीकरणीय, जैव निम्नीकरणीय, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल है।\
  • उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने रेलवे, शिपिंग और सड़क परिवहन निगमों आदि जैसे बड़े उपभोक्ताओं को जैव डीजल (बी100) की सीधी बिक्री की अनुमति दी है।
  • इसके साथ ही एथनोल ब्लैंडिड पेट्रोल प्रोग्राम को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
  • जिसमें पेट्रोल में एथनोल का मिश्रण एथनोल की उपलब्धता के आधार पर 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 10 प्रतिशत किया जा रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि इन कार्यक्रमों से कृषि संबंधी समुदाय का प्रत्यक्ष नगदी प्रवाह से भी संबंध जुड़ेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39346