जैव ईंधन नीति लागू करने वाला पहला राज्य

First state to implement biofuel policy
प्रश्न-अगस्त, 2019 में जैव ईधन नीति (Biofuel Policy) लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन है?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) झारखंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 9 अगस्त, 2019 को विश्व जैव ईंधन दिवस (World Biofuel Day) के अवसर पर राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ‘राज्य जैव ईंधन नियम-2019’ (State Biofuel Policy) जारी किया।
  • मई, 2018 को भारत सरकार द्वारा इस नीति के संबंध में अधिसूचना जारी किए जाने के बाद जैव ईंधन नीति (Biofuel Policy) को लागू करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है।
  • राज्य जैव ईधन नियम-2019 जारी होने से प्रदेश में बायोडीजल का उत्पादन, विपणन और व्यापार सुचारू रूप से हो सकेगा।
  • भारत 82 प्रतिशत जीवाश्म ईंधन का आयात करता है।
  • मौजूदा समय में राजस्थान में जीवाश्म ईंधन की खपत 1250 करोड़ लीटर है।
  • इसका मात्र 5 प्रतिशत ही जैव ईंधन उपयोग करना हो, तो प्रदेश में 62 करोड़ लीटर जैव ईंधन उत्पादित करना होगा।
  • राजस्थान जैव ईंधन (Biofuel) प्राधिकरण ने राज्य में 3 करोड़ पौधे लगाए हैं, जिनमें 1 लाख लीटर बायोडीजल की प्राप्ति होती है।
  • मौजूदा समय में डीजल में 20% जैव ईंधन मिलाया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/tp-otherstates/rajasthan-first-state-to-implement-biofuel-policy/article24568039.ece