जे.वाई.पिल्ले

प्रश्न-हाल ही में सिंगापुर के राष्ट्रपति के शीर्ष सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) श्री लॉरेंस वोंग
(b) टोनी टैन केंग थम
(c) विलियन बालाकृष्णन
(d) जे.वाई.पिल्ले
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 2 जनवरी 2015 को सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी टैन केंग यम (Tony Tan Keng Yam) द्वारा भारतीय मूल के सिविल सेवक जे.वाई पिल्ले को राष्ट्रपति परिषद के सलाहकारों के सदस्य व अध्यक्ष के रूप में पुनर्नियुक्त किया गया।
  • सीपीए के अध्यक्ष के रूप में पिल्ले राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति के कार्यालय के कार्यों का निष्पादन करेंगे।
  • जे.वाई. पिल्ले का इस पद पर कार्यकाल चार वर्षों का होगा।
  • सीपीए (चेयरमैन ऑफ द प्रेसीडेन्सियल काउंसिल आफ एडवाइजर्स) का गठन वर्ष 1992 में हुआ था। इसका उद्देश्य विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में राष्ट्रपति को सलाह प्रदान करना है।
  • उन्हें 2 जनवरी 2001 को प्रथमतः सीपीए में नियुक्त किया गया था तथा 2 सितंबर 2005 के बाद से वे अध्यक्ष पद पर रहे।
  • वर्ष 1972 से 1976 तक वे सिंगापुर एयरलाइंस के अध्यक्ष के पद पर भी रहे।
  • वर्ष 2012 में जे.वाई. पिल्ले को सिंगापुर के सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय दिवस पुरस्कारों में से एक आर्डर आफ निला उतम (Order of Nila Utam) पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://eresources.nlb.gov.sg/infopedia/articles/SIP_659_2005-01-06.html
http://www.vishwagujarat.com/nri-corner/nri-j-y-pillay-reappointed-as-top-advisor-to-singapore-president/
http://www.challenge.gov.sg/2011/07/innovation-not-mere-imitation-is-the-way-to-go-by-j-y-pillay/