जे.के. रिथीस का निधन

प्रश्न-13 अप्रैल, 2019 को 46 वर्षीय जे.के. रिथीस का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया, ये किस क्षेत्र से संबंधित थे?
(a) फिल्म कलाकार व राजनेता
(b) वैज्ञानिक
(c) सामाजिक कार्यकर्ता
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 13 अप्रैल, 2019 को पूर्व फिल्म कलाकार एवं AIADMK नेता जे.के. रिथीस का चुनाव प्रचार के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
  • जे.के. रिथीस 2009-2014 के बीच तमिलनाडु राज्य के रामनाथपुरम निर्वाचन क्षेत्र में 15 वीं लोकसभा के लिए चुने गये थे तथा रामनाथपुरम के दक्षिणी जिले में AIADMK के प्रमुख नेताओं में से एक थे।
  • AIADMK (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडगम) दक्षिण भारत की एक प्रमुख राजनीतिक पार्टी है, जिसकी स्थापना 1972 ई. में एम. जी. रामचंद्रन द्वारा की गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newindianexpress.com/states/tamil-nadu/2019/apr/13/tamil-actor-and-former-lok-sabha-mp-jk-rithesh-passes-away-due-to-cardiac-arrest-1963938.html