जेकेएलएफ पर प्रतिबंध

प्रश्न-22 मार्च, 2019 को गृह मंत्रालय द्बारा किसके नेतृत्व वाले जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएसएफ) को प्रतिबंधित कर दिया गया?
(a) शब्बीर शाह
(b) यासीन मलिक
(c) एस.ए.एस. गिलानी
(d) अब्दुल गनी शाह
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 मार्च, 2019 को गृह मंत्रालय द्वारा अलगाववादी यासीन मलिक के नेतृत्व वाले जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) को प्रतिबंधित कर दिया गया।
  • इस संगठन को आतंकवाद विरोधी कानून, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (UAPA)  के तहत प्रतिबंधित किया गया है।
  • कुछ दिन पूर्व केंद्र ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 3(1) के तहत जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध लगाया था।
  • जेकेएलएफ पर भी उसी धाराओं के तहत प्रतिबंध लगाया गया है।
  • जेकेएलएफ घाटी में वर्ष 1988 से अलगाववादी विचारधारा को बढ़ावा देने, हिंसक और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है।

लेखक- विजय प्रताप

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/other-states/shutdown-in-kashmir-over-jklf-ban/article26627636.ece

https://www.thehindu.com/news/national/centre-bans-yasin-malik-led-jklf-under-uapa/article26609882.ece