जी-20 वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक

प्रश्न-19-20 अप्रैल, 2018 के मध्य जी-20 वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) पेरिस
(b) न्यूयॉर्क
(c) वाशिंगटन डी.सी.
(d) जेनेवा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19-20 अप्रैल, 2018 के मध्य जी-20 वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक (G-20 Finance Ministers and Central Bank Governors (FMCBG Meeting) वाशिंगटन डी.सी. अमेरिका में आयोजित हुई।
  • यह वर्ष 2018 की दूसरी बैठक है।
  • पहली बैठक 19-20 मार्च, 2018 के मध्य ब्यूनस आयर्स में आयोजित हुई थी।
  • इस बैठक में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय का प्रतिनिधित्व आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने किया।
  • इसके अलावा और 19 अप्रैल, 2018 को आईएमएफ और विश्व बैंक की स्प्रिंग मीटिंग्स के दौरान ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की पहली बैठक अलग से आयोजित की गई।
  • इस दौरान ब्रिक्स आकस्मिक रिजर्व व्यवस्था (CRA) के साथ-साथ ब्रिक्स बांड फंड संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
  • ज्ञातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की स्प्रिंग मीटिंग्स का आयोजन 16-22 अप्रैल, 2018 के मध्य वाशिंगटन डी.सी. में किया गया।

संबंधित लिंक
https://www.g20.org/en/press/press-kit/press-releases/world-economic-leaders-discuss-current-economic-outlook
https://www.g20.org/en/press/press-kit/press-releases/g20-and-b20-agree-need-finance-infrastructure-projects
https://www.g20.org/en/press/press-kit/press-releases/consensus-positive-outlook-global-economic-growth
http://www.imf.org/external/Spring/2018/index.htm
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178803
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178823