जीसैट-31 मिशन

India’s communication satellite GSAT-31 launched successfully from French Guiana

प्रश्न-6 फरवरी, 2019 को इसरो ने कौरू प्रक्षेपण बेस, फ्रेंच गुयाना से जीसैट-31 नामक उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। जीसैट-31 का वजन है-
(a) 2056 किग्रा.
(b) 2156 किग्रा.
(c) 2536 किग्रा.
(d) 3056 किग्रा.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 फरवरी, 2019 को भारत के नवीनतम दूरसंचार उपग्रह जीसैट-31 का प्रक्षेपण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
  • जीसैट-31 को कौरू प्रक्षेपण बेस, फ्रेंच गुयाना से एरियन-5 वीए-247 प्रक्षेपण यान द्वारा लांच किया गया।
  • लगभग 42 मिनट की उड़ान के पश्चात जीसैट-31 एरियन-5 के ऊपरी चरण से पृथक होकर भूमध्य रेखा से 3.0 डिग्री के कोण पर झुकी 250 किमी. × 35, 850 किमी. वाली दीर्घवृत्ताकार भूतुल्यकालिक अंतरण कक्षा में स्थापित हो गया।
  • कक्षोन्नयन की प्रक्रियाओं द्वारा अंततः इस उपग्रह को भूमध्य रेखा से 36000 किमी. की ऊंचाई पर स्थित भूस्थिर कक्षा (Geostationary Orbit) में स्थापित किया जाएगा।
  • यह उपग्रह अपने साथ Ku बैंड के ट्रांसपोंडरों को लेकर गया है।
  • जीसैट-31 का वजन 2536 किग्रा. है।
  • यह उपग्रह डीटीएच टेलीविजन सेवाएं ATM, स्टॉक एक्सचेंज डीएसएनजी (DSNG : Digital Satellite News Gathering) तथा ई-शासन अनुप्रयोगों हेतु वीसैट से कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा।
  • जीसैट-31 की मिशन कालावधि 15 वर्ष है।
  • इस मिशन के तहत एरियन-5 अपने साथ सऊदी अरब भूस्थिर उपग्रह 1/ हेलासैट 4 को भी लेकर गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.isro.gov.in/update/06-feb-2019/india%E2%80%99s-communication-satellite-gsat-31-launched-successfully-french-guiana

https://www.isro.gov.in/Spacecraft/gsat-31

https://www.ndtv.com/science/india-launches-communication-satellite-gsat-31-onboard-ariane-5-rocket-from-kourou-in-french-guiana-1988959

https://www.moneycontrol.com/news/trends/all-you-need-to-know-about-isros-successful-gsat-31-launch-3489631.html