जीरो फेटलिटी कॉरिडोर

Zero Fatality Corridor

प्रश्न-हाल ही में जीरो फेटलिटी कॉरिडोर की शुरुआत किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने किया है?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(c) दिल्ली
(d) गुजरात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 05 फरवरी, 2019 को दिल्ली सरकार ने जीरो फेटलिटी कॉरिडोर (Zero Fatality Corridor) पायलट परियोजना का शुभारंभ किया।
  • इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है।
  • इस कॉरिडोर के लिए आउटर रिंग पर बुरी चौक से भलस्वा चौक के मध्य 3 किलोमीटर के क्षेत्र को अध्ययन के रूप में चयन किया गया है।
  • इस चयनित स्थान में चार ब्लैक स्पॉट्स हैः बुरारी चौक, भलस्वा चौक, जहांगीरपुरी बस स्टैंड और मुकुंदपुर चौक।
  • इसके द्वारा दिल्ली सरकार वर्ष 2020 तक 30 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं को कम करेगी।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/mail-today/story/delhi-government-launches-zero-fatality-corridor-1448201-2019-02-05