‘जीत’ कार्यक्रम (Project Jeet)

प्रश्न-‘जीत’ कार्यक्रम (Project Jeet) किस रोग से संबंधित है?
(a) कैंसर
(b) टी.बी.
(c) एड्स
(d) थैलीसीमिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 नवंबर, 2018 को उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में टी.बी. (T.B.) उन्मूलन हेतु ‘जीत’ कार्यक्रम (Project Jeet) का शुभारंभ किया।
  • ‘जीत’ कार्यक्रम का उद्देश्य (भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार) पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के सहयोग से निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को कार्यक्रम में उपलब्ध सेवाओं (CBNAAT टेस्ट) गुणवत्तापूर्वक जांच एवं उपचार की सेवाओं की पहुंच को प्रत्येक जनमानस तक उपलब्ध कराना है।
  • विश्व के कुल टी.बी. के रोगियों के लगभग 25 प्रतिशत रोगी भारत में हैं।
  • उत्तर प्रदेश में टी.बी. रोगियों की संख्या भारत के टी.बी. रोगियों की संख्या का 20 प्रतिशत है।

संबंधित लिंक…
http://india-ccm.in/wp-content/uploads/2018/06/13_WJCF_Project-JEET-PPT.pdf