जीएसटी पर जागरूकता कार्यक्रम

IGNOU Launches Awareness Programme on Goods and Services Tax(GST
प्रश्न-अप्रैल, 2019 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने किसके साथ मिलकर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) पर जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है?
(a) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज इंस्टीट्यूट
(b) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज इंस्टीट्यूट लिमिटेड
(c) वित्त मंत्रालय
(d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 29 अप्रैल, 2019 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) इंस्टीट्यूट लिमिटेड के साथ मिलकर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) पर जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया है।
  • इस कार्यक्रम का उद्देश्य जीएसटी अधिनियम के तहत विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आवश्यक बुनियादी ज्ञान और कौशल प्रदान करना है।
  • इस कार्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया जुलाई, 2019 से शुरू होगी।
  • इस कार्यक्रम से छोटे उद्योगों के कारोबारी उद्यमी भी लाभान्वित होंगे।
  • यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए भी लाभप्रद है, जो अकाउंट्स का कार्य करते हैं और विभिन्न प्रकार के अप्रत्यक्ष रिटर्न भरते हैं।
  • इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है।
  • पाठ्यक्रम अग्रेंजी में पढ़ाया जाएगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.ignou.ac.in/ignou/bulletinboard/announcements/latest/detail/IGNOU_Launches_Awareness_Programme_on_Goods_and_Services_TaxGST_from_July_2019_Session-2160

https://www.dailypioneer.com/2019/state-editions/ignou-to-launch-awareness-programme-on-gst-from-july.htmlhttps://www.business-standard.com/article/pti-stories/ignou-to-launch-awareness-programme-on-gst-119042900626_1.html